Murshidabad violence: Committee formed by Calcutta High Court gave its report, told the truth

मुर्शिदाबाद हिंसा: पिता-पुत्र हत्या मामले में बंगाल पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट किया दायर

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान हिंसक घटनाएं भी हुईं। इस हिंसा में पिता-पुत्र की मौत हो गई थी. अब पुलिस ने मामले में चार्जशीट दाखिल की है।

चार्जशीट में 13 लोगों का नाम है और गंभीर आरोप लगाए गए।

शमशेरगंज थाने की ओर से 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. हिंसा होने के 60 दिनों के भीतर पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है।

चार्जशीट में लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराएं लगाई गई हैं, साथ ही आर्म्स एक्ट की धाराएं 25/27 भी जोड़ी गई हैं।

पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 300 से ज्यादा लोगों को 60 से अधिक दर्ज हुए एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया है।

हिंसा में हरगोबिंद दास (74) और उनके बेटे चंदन दास (40) की हत्या की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने पहले बुजुर्ग हरगोबिंद के गेट का दरवाजा खटखटाया और जब वह बाहर आए तो उन्हें घसीटकर बाहर निकाला।

जब बेटे ने इसका विरोध किया तो उसे भी बाहर घसीटकर लेकर आए और दोनों की पीठ में कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।

इतना ही नहीं हमलावार वहीं रुक कर ये सुनिश्चित कर रहे थे कि उनके वार से कहीं वो दोनों जिंदा तो नहीं बचे। उनके मरने के बाद ही हमलावर वहां से गए। हमलावरों ने तो कुछ स्थानों पर पानी की आपूर्ति काट दी थी, ताकि आग को बुझाने से रोका जा सके।

कोलकाता हाईकोर्ट की जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस हमले का मास्टरमाइंड स्थानीय टीएमसी नेता महबूब आलम हैं।

समिति ने पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े किए। समिति ने स्थानीय लोगों की कॉल पर पुलिस द्वारा कोई जवाब न देने की भी आलोचना की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + eight =