नई दिल्ली। 30 मई 2025, महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी और कंसल्टिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CEAI) ने एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नंद किशोर गर्ग ने इस समझौते का उद्देश्य बताया की दोनों संगठनों के बीच इंजीनियरिंग और प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए ज्ञान साझा करने और सहयोग को बढ़ावा देना है।
समझौता ज्ञापन के माध्यम से महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (मेट) महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, महाराजा अग्रसेन बिजनेस स्कूल व महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश और कंसल्टिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CEAI) दोनों संगठन इंजीनियरिंग शिक्षा और परामर्श सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए सहमत हुए हैं। दोनों पक्ष ज्ञान साझा करने, संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करने और उद्योग-संस्थान लिंकेज को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नंद किशोर गर्ग, चेयरमैन श्विनीत कुमार गुप्ता (लोहिया), एस.सी. तयाल, कार्यक्रम के संयोजक रविंदर गुप्ता, महासचिव टी.आर. गर्ग, रजनीश गुप्ता, अविनाश अग्रवाल व महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के प्रो. चांसलर डॉ. जे.वी. देसाई, महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ऑफशियाटिंग डायरेक्टर प्रोफेसर एस.एस. देसवाल।
मैनेजमेंट स्टडीज की डायरेक्टर डॉ. रजनी मल्होत्रा ढींगरा व महाराजा अग्रसेन बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर संजीव मरवाह व कंसल्टिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CEAI) अध्यक्ष प्रशांत कपिला, उपाध्यक्ष आलोक भौमिक (CEAI) व उनकी टीम द्वारा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कंसल्टिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CEAI) अध्यक्ष प्रशांत कपिला ने CEAI के बारे बताया की वे भारत में इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी पेशे का एक शीर्ष निकाय है, जो 1996 में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम XXI, 1860 के तहत पंजीकृत है। जो इंजीनियरिंग और प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है।
इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से, MATES और CEAI दोनों संगठन उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। हमें विश्वास है कि यह समझौता दोनों संगठनों के लिए लाभदायक होगा और छात्रों के लिए नए अवसर प्रदान करेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।