
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में मोटर वैन चालकों पर पुलिस की कथित बर्बरता के खिलाफ ऑल बंगाल मोटर वैन चालक संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन तथा एसडीओ और एसडीपीओ को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिले से पूर्णा बेरा, दिनेश मेकअप, सुरंजन महापात्रा तथा खड़गपुर से मुर्शेद, सोमनाथ, प्रदीप गुप्ता ने किया।
नेताओं ने कहा कि अधिकारियों ने ज्ञापन की वैधता स्वीकार की तथा कहा कि यदि ऐसी घटना दोबारा होती है तो उन्हें तुरंत सूचित करें। चूंकि एसडीओ मौजूद नहीं थे, इसलिए मजिस्ट्रेट ने प्रतिनियुक्ति को स्वीकार किया तथा उचित कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने कहा कि मोटर वैन चालकों को अक्सर पुलिस के अत्याचार का शिकार होना पड़ता है। जबकि वे कड़ी मेहनत करके रोजी-रोटी कमाते हैं। प्रपत्र या नो एंट्री के बहाने होने परेशान किया जाता है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। मांगे ना माने जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।