एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता का संदेश लेकर निकलेगी “एकता की शोभायात्रा
तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर विद्यासागर विश्वविद्यालय ने विशेष पहल की घोषणा की है। विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग और “माई भारत पश्चिम मेदिनीपुर” के सौजन्य से जिले में दो भव्य “एकता की शोभायात्राएँ” आयोजित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य राष्ट्र में एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता का संदेश फैलाना है।
दो शहरों में भव्य शोभायात्रा : पहली शोभायात्रा 12 नवंबर को सुबह 11:30 बजे मेदिनीपुर कॉलेज और कॉलेजिएट मैदान से प्रारंभ होगी। दूसरी शोभायात्रा 18 नवंबर को घाटाल शहर में आयोजित की जाएगी। इन कार्यक्रमों में जिले भर के विद्यार्थी, शिक्षण संस्थान के शिक्षक और आम नागरिक शामिल होंगे।

इस अवसर पर शुक्रवार को विद्यासागर विश्वविद्यालय परिसर में एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार कर सहित एनएसएस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर देब दुलाल बनर्जी और जिला युवा अधिकारी साथी राय उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय हर नागरिक को इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रित करता है।
प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की भागीदारी कार्यक्रम के तहत 6 नवंबर को विद्यासागर विश्वविद्यालय परिसर में निबंध और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएँ भाग ले सकेंगे। निबंध प्रतियोगिता का विषय है – “सरदार वल्लभभाई पटेल: भारत के विकास में उनकी भूमिका” तथा पोस्टर निर्माण का विषय है – “एक भारत – आत्मनिर्भर भारत”।
इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को सरदार पटेल के विचारों, उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान और आज के भारत में उनकी प्रासंगिकता को समझने का अवसर मिलेगा।
कुलपति डॉ. दीपक कुमार कर ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता और जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना है। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल का जीवन भारतीय एकता का प्रतीक है और इस आयोजन के माध्यम से उनकी प्रेरणा को नई पीढ़ी तक पहुँचाया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



