तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। अविभाजित मेदिनीपुर जिले और बंगाल के सबसे पुराने दैनिक अखबारों में से एक, 41 वर्ष पुराने मेदिनीपुर टाइम्स अखबार के प्रयास से पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित विद्या सागर स्मृति मंदिर परिसर में स्थित गीतांजलि मुक्त मंच पर मेधा पुरस्कार-2025 वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला और जिला शहर के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा आर्थिक रूप से पिछड़े कई मेधावी छात्रों को शिक्षा सामग्री और 73 छात्रों को एकमुश्त 500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर कुछ विशेष पुरस्कार दिवंगत पुत्र सौरदीप की स्मृति में उनके पिता डॉक्टर सुदीप चौधरी द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सभी का स्वागत अखबार के संपादक और जिले के वरिष्ठ पत्रकार ताराशंकर चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर एक स्मारक पत्रिका भी प्रकाशित की गई। कार्यक्रम मंच पर वरिष्ठ लोक संस्कृति शोधकर्ता डॉ. मधुप दे, मेदिनीपुर के विधायक सुजय हाजरा, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सौम्य शंकर षड़ंगी, प्रसिद्ध चिकित्सक और काउंसलर डॉ. गोलोक बिहारी माझी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस मेधा पुरस्कार मंच पर विशेष सम्मान से सम्मानित होने वालों में ‘देश बंधना’ पत्रिका के संपादक मधु बसंत घोष, कहानीकार नरेश जाना, संगीत कलाकार रथीन दास, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जयदेव दलोई, पत्रकार निताई रक्षित और पत्रकार स्वप्निल मजूमदार शामिल थे। इसके अलावा दो रत्नगर्भा माताओं को भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सरस्वती वंदना और वंदे मातरम् गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संपादक ताराशंकर चक्रवर्ती ने सभी का धन्यवाद किया। राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।