तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। सीपीआई (एम) पश्चिम मेदिनीपुर जिला कमेटी की पहल पर मेदिनीपुर शहर के भीड़-भाड़ वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार शाम आजीवन क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी “सुकुमार सेनगुप्ता स्मारक व्याख्यान” आयोजित किया गया। सभा की शुरुआत में प्रारंभिक भाषण रखने के साथ-साथ, पार्टी के जिला सचिव विजय पाल ने अध्यक्षता की।
इस अवसर पर पूर्व प्राध्यापक डॉ. हरिहर भौमिक ने उत्तर बंगाल बाढ़ राहत के लिए दस हजार रुपए और वरिष्ठ वामपंथी कार्यकर्ता समीरण पाल ने ज्योति बसु रिसर्च सेंटर के लिए तीन हजार रुपए पार्टी के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम को सौंपे।
पश्चिम बंगाल डेमोक्रेटिक लेखक-शिल्पी संघ की ओर से सुकुमार सेनगुप्ता पर एक पुस्तिका प्रकाशित की गई। इस अवसर पर “बंगाल में वामपंथ के पुनरुत्थान में सीपीआई(एम) की भूमिका” विषय पर स्मारक भाषण पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य और राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने दिया।

सभा में जिला सचिव विजय पाल, राज्य कमिटी के सदस्य तापस सिन्हा, परेश पाल, पूर्व जिला सचिव तरुण राय और अन्य नेता उपस्थित थे। सभा की शुरुआत में हाल ही में दिवंगत वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता दीपक सरकार की स्मृति में मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



