मेदिनीपुर : BJP के झूठ का जवाब विकास से देगी TMC

खड़गपुर ब्यूरो: मेदिनीपुर विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल (TMC) प्रत्याशी सुजॉय हाजरा के समर्थन में मेदिनीपुर शहर के पंचुरचक में पथसभा हुई। जहाँ राज्य के मंत्री मानस भुइंया, मोहम्मद रफीक, मुनमुन चौधरी, निर्माल्य चक्रवर्ती, विश्वजीत चक्रवर्ती, अबीर अग्रवाल आदि मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा का मतलब झूठ और तृणमूल कांग्रेस का मतलब विकास है। दोनों में से जनता ने विकास को चुना और झूठ को नकार दिया।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए वक्ताओं ने कहा, ‘बीजेपी और उसकी समर्थक आरएसएस देश को एक तरफा नियंत्रण, एक तरफा शासन की ओर ले जाना चाहते हैं I भारत विविधता का एक महान मिश्रण है। सभी को लोकतांत्रिक अधिकार हैं I हर किसी को अभिव्यक्ति की आजादी है I

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) देश की एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने बीजेपी के इस झूठ के खिलाफ आवाज उठाई है I

वे केंद्र के शासक से आंखें मिला कर बातें कर सकती हैं। हमारी मुख्यमंत्री ने भाजपा के इस झूठ का जवाब विकास से दिया है। उन्होंने बंगाल के लोगों का विकास किया है।’ अब कोई गांव, कोई नगर पालिका नहीं है जहां विकास नहीं पहुंचा है।’ उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा, ‘आइए विकास पर चर्चा हो।

Medinipur: TMC will answer BJP's lies with development

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =