मेदिनीपुर : मनमोहक रहा नृत्यांगना डांस एकेडमी का तीसरा वार्षिक सांस्कृतिक समारोह

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के प्रद्युत स्मृति सदन में मेदिनीपुर शहर की प्रसिद्ध नृत्यांगना अन्वेषा साहा सिंह की नृत्य शिक्षण संस्था नृत्यांगना डांस एकेडमी का तीसरा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। नटराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल सरकार के एमएसएमई विभाग के सह-निदेशक वरुण दत्त, संगीतगुरु जयन्त साहा, साहित्यकार विद्युत पाल, प्रसिद्ध कवि निर्माल्य मुखोपाध्याय, रवींद्र स्मृति समिति के महासचिव लक्ष्मण चंद्र ओझा, काउंसिल के रवींद्र बोस, काउंसलर अर्पिता नायक, पूर्व काउंसलर विश्वेश्वर नायक, नृत्यांगना राजनारायण दत्त, श्रावणी दत्त, समाज सेवक सुदीप कुमार खाड़ा, जयन्त मंडल।

चित्रकार नरसिंह दास, शिक्षक मणिकांचन राय, शिक्षिका गौरी प्रतिहार, समाजसेवी अरुण प्रतिहार, वाचिक शिल्पी शुभदीप बोस, अंशुमान दासगुप्ता, इंद्राणी दासगुप्ता, फोटोग्राफर सात्यकि दास महापात्र, सुनील दास सहित मेदिनीपुर शहर के सांस्कृतिक जगत और अन्य क्षेत्रों के विशिष्ट लोग उपस्थित थे। मेदिनीपुर डांसर्स फोरम के नृत्यांगनाएं भी समारोह में उपस्थित थीं।

कार्यक्रम में संस्था के छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य, रवींद्र नृत्य के माध्यम से मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विशेष आकर्षण था श्यामा और चंडालिका। शास्त्रीय नृत्य के रूप में प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में संस्था के श्लोकांजलि, आंगिकम भुवनम, दशावतारम, चंद्रचूड़ शिव शंकर पार्वती, मरुगाम कौतूहलम आदि नृत्य प्रस्तुत किए गए अतिथि नृत्य शिक्षण संस्थान के रूप में सृजन भूमि के कलाकारों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन इपशिता चटर्जी और तृपर्णा भट्टाचार्य ने किया। पूरा कार्यक्रम उपस्थित सभी के मन को जीत लिया। संस्था की निदेशक अन्वेषा साहा सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 4 =