मेदिनीपुर : ओंकार संगीत मंडल के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे दर्शक

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के मानिकपुर क्षेत्र में ओंकार संगीत मंडल का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर के सांस्कृतिक अभ्यास केंद्रों में से एक रवीन्द्र निलय हाल में आयोजित हुआ। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

प्रख्यात कवि निलय मित्रा, पहाड़ीपुर बालिका विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका मीरा घोष, लेखक एवं अनुवादक दिव्यांशु मिश्रा, गीतकार मालविका पाल, कलाकार प्रदीप देवबर्मन एवं विद्युत पाल सहित अन्य गणमान्य लोग अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थे।

संस्था की ओर से जाने-माने कलाकार कौस्तब बनर्जी ने कहा इस आयोजन में संस्था के लगभग अस्सी छात्रों ने भारत की विभिन्न भाषाओं में लोकगीत, योग नृत्य और विभिन्न स्वादों के गायन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पूरे कार्यक्रम का संचालन वचिक कलाकार मैथिली घोष ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था की निदेशक भारती बनर्जी ने सभी संगीत कलाकार का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − seventeen =