
तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर में स्थित बिश्वशुक आश्रम में एक घरेलू कार्यक्रम के दौरान पश्चिम मेदिनीपुर पंथपादप सोसाइटी द्वारा 8वीं कक्षा के 8 छात्रों और 12वीं कक्षा के 38 मेधावी छात्रों को पाठ्य पुस्तकें प्रदान की गईं।
इस कार्यक्रम में बिश्वशुक आश्रम के नीलकमल महाराज, सोसाइटी के सचिव सुब्रत दत्त, सोसाइटी के अध्यक्ष सुशांत घोष, सक्रिय सदस्य देवब्रत दत्त, डॉ. गणेश तोष, संदीप जाना, सरोज मन्ना, तनुश्री सरकार, अपराजिता रॉय दत्त, ईशानी दत्त, दिव्येंदु साहा, बसुदेव घोष, बाप्पादित्य साहा, मलय घोष व मुन्ना घोष आदि उपस्थित थे।
सोसाइटी के सहयोग व आश्रम की ओर से छात्रों, शिक्षकों और सोसाइटी के सदस्यों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी। आश्रम के आश्रमिक, शिक्षक और सोसाइटी के सदस्य देवब्रत दत्त के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हुआ। इस कार्यक्रम में क्षुधा शिल्पी के रूप में नैनिका घोष, ऐतिहा घोष और अग्निभ तोष उपस्थित थे।
सोसाइटी के सचिव और अध्यक्ष ने बताया कि वे भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में जुटे रहेंगे और आगे चलकर अधिक संख्या में छात्रों को पाठ्य पुस्तकें प्रदान करने के लिए भी कदम उठाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।