मेदिनीपुर : विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। विद्यासागर पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध लेखिका और समाज सेविका रोशनआरा खान ने अपने दिवंगत पति शाहजहां खान और दिवंगत पुत्र शाहीद परवेज की स्मृति में तीन छात्राओं को शाहजहां खान और शाहीद परवेज स्मृति पुरस्कार -2025 और एकमुश्त छात्रवृत्ति प्रदान की।

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित राजा नरेंद्र लाल खां कॉलेज की स्नातक स्तर की दो छात्राएं रिमझिम भट्टाचार्य और सुप्रिया सामंत और चुआडांगा हाई स्कूल की विज्ञान विभाग की छात्रा ईशा खातून को यह पुरस्कार दिया गया।

इन छात्राओं को स्मृति चिन्ह, पुस्तकें, पुष्पगुच्छ और पांच हजार रुपये की एकमुश्त छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर मेदिनीपुर फिल्म सोसाइटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध लोक संस्कृति शोधकर्ता और पूर्व डीआई डॉ. मधुप दे, प्रसिद्ध लेखक और चिकित्सक डॉ. बिमल गुड़िया।

मेदिनीपुर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य सत्यरंजन घोष, आरएनएलके महिला कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती, प्रसिद्ध उद्योगपति चंदन बसु, विद्यासागर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. यासिन खान, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त समाज सेवी मोहम्मद यासीन पठान, संगीत कलाकार जयन्त साहा, चित्र समालोचक सिद्धार्थ सांतरा।

कवि तौफीक हुसैन, प्रधान शिक्षक डॉ. प्रसून पोड़ी, सुभाष जाना, फैसल हुसैन, बैंक अधिकारी तन्मय कुमार दास, मृणाल कांति पाल, शिक्षिका शबरी बसु, चित्र निर्देशक इंद्रदीप सिन्हा और समाज सेवी इंद्रदीप सिन्हा सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अपने जीवन की कहानी और इस पुरस्कार के उद्देश्य के बारे में बोलते हुए रोशनआरा खान ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में संगीत प्रदर्शन किया रथीन दास और मातुआर मल्लिक ने। उपस्थित सभी लोगों ने रोशनआरा खान के इस प्रयास की प्रशंसा की। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक स्नेहाशीष चौधरी, सुदीप कुमार खाड़ा, और सौनक साव ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =