मेदिनीपुर : एबीटीए की केशपुर क्षेत्रीय शाखा की महासभा में लंबा चला मंथन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : निखिल बंग शिक्षक संघ (एबीटीए) की केशपुर क्षेत्रीय शाखा की वार्षिक महासभा मेदिनीपुर शहर के कर्मचारी भवन में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन का झंडा फहराने और शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ हुई। झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान आरजी कर अस्पताल के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मोमबत्तियां जलाई गईं, यहां शिक्षिका अजंता रॉय ने प्रतिवादी कविता सुनाई।

इस दिन झंडोत्तोलन के अलावा क्षेत्रीय शाखा के अध्यक्ष बादल दुआरी ने उद्घाटन संगीत एवं शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया I बैठक का विधिवत उद्घाटन संगठन के पूर्व जिला सचिव विपदतारण घोष ने किया I क्षेत्रीय शाखा सचिव विष्णुपद डे ने सचिवीय रिपोर्ट पेश करने के साथ ही जवाबी भाषण भी दिया।

कोषाध्यक्ष अचिंत्य सिन्हा ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया I 15 प्रतिनिधियों ने सचिवीय रिपोर्ट पर चर्चा की I

संगठन के पूर्व जिला सचिव अशोक घोष, वर्तमान जिला सचिव जगन्नाथ खान, जिला अध्यक्ष मृणाल कांति नंदा, मेदिनीपुर सब-डिविजनल सचिव श्यामल घोष, अध्यक्ष सुरेश पडिया, खड़गपुर सब-डिविजनल सचिव प्रभास रंजन भट्टाचार्य, पूर्व सब-डिविजनल सचिव शक्तिप्रसाद मित्रा , शिक्षक नेतृत्व दिलीप साव, प्रणब हड़ , पल्लब सरकार, पापिया चौधरी, अरूप माईती,

Medinipur: Long deliberation took place in the general assembly of ABTA's Keshpur regional branch

अभिषेक डे, सुदीप कुमार खाड़ा , टुलटुल चौधरी व अन्य शिक्षक नेतृत्व समारोह में उपस्थित रहे I इस अवसर पर 7 सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रफुल्ल चंद्र रॉय एवं सत्यप्रिय रॉय स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया I बैठक में केशपुर के विभिन्न विद्यालयों के डेढ़ सौ से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − two =