तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला जज न्यायालय परिसर में न्यायिक कर्मचारियों के संयुक्त मंच की ओर से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह शिविर सामाजिक दायित्व और मानवता की भावना को समर्पित रहा।
आयोजकों ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से यह रक्तदान शिविर निरंतर आयोजित किया जा रहा है और अब यह क्षेत्र की एक उल्लेखनीय परंपरा बन चुकी है।शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त जिला न्यायाधीश आशीष मुखर्जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और समाज में ऐसे अभियानों से एकता और मानवता की भावना को मजबूती मिलती है।

इस अवसर पर द्वितीय सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग) शर्मिष्ठा घोष ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है और हर व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक मंडल, वरिष्ठ अधिवक्ता तीर्थंकर भक्त, अंकरण कर्मकार, अनुप मिश्र, अरिंदम नंद सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद थे।
लॉ क्लर्क एसोसिएशन के हसीबुल हसन, संयुक्त मंच के अध्यक्ष अमृतेंदु आदक, संयुक्त सचिव शहजादा और चिन्मय महंती के नेतृत्व में न्यायालय के अनेक कर्मचारी उत्साहपूर्वक इस शिविर में शामिल हुए।
कुल 45 व्यक्तियों ने रक्तदान किया, जिनमें कई अनुभवी अधिवक्ता और अदालत के कर्मचारी शामिल रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता अंकरण कर्मकार ने भी स्वयं रक्तदान कर दूसरों को प्रेरित किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण उत्साह, ऊर्जा और सहयोग की भावना से भरा रहा। शिविर की सफलता के बाद आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं।
उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त मंच की इस पहल की सराहना की और आगामी वर्षों में इसे और भी बड़े स्तर पर करने की आशा व्यक्त की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



