तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर में समाज के हित में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका आयोजन ‘मेदिनीपुर छात्र समाज संगठन’ ने किया। इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर के साथ-साथ कैंसर मरीजों के लिए केशदान अभियान भी रखा गया था।
समाजसेवी झरना आचार्य ने इस अवसर पर स्वयं अपने केशदान किए ताकि कैंसर से पीड़ित उन मरीजों की मदद की जा सके, जिनके उपचार के दौरान कीमोथेरेपी के कारण केश झड़ जाते हैं। इस प्रकार के केश दान से इन मरीजों के लिए विग तैयार की जाती है, जिससे वे आत्मविश्वास और सम्मान के साथ जीवन जी सकें।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि झरना आचार्य का यह कदम न केवल दया और करुणा का प्रतीक है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी प्रयास है कि हम सभी किसी-न-किसी रूप में दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

कार्यक्रम में झरना आचार्य के साथ अन्य कई लोगों ने भी केशदान कर इस सामाजिक कार्य में हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों ने उनके इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे सेवा की सच्ची मिसाल बताया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में मानवीय मूल्यों को सशक्त बनाना और लोगों को यह प्रेरणा देना था कि वे भी जरूरतमंद मरीजों के लिए संकल्पित होकर आगे आएँ।
इस प्रकार के प्रयास न केवल रोगियों की मदद करते हैं बल्कि समाज में एकजुटता और संवेदनशीलता की भावना को भी मजबूत करते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



