तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पिछले दो वर्षों की तरह इस वर्ष भी मेदिनीपुर के गणपतिनगर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के प्रबंधन में स्थानीय नगरपालिका वार्ड 18 के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
शहीद अनाथ बंधु प्राथमिक विद्यालय के पास पूजा मंडप में आयोजित इस समारोह में विशिष्ट शिक्षक और समाजसेवी, केशपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष चित्तरंजन घोराई, विशिष्ट शिक्षक और समाजसेवी चित्तरंजन मुखर्जी और मेदिनीपुर नगर पालिका के अध्यक्ष सौमेन खां उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुल 65 छात्रों को सम्मानित किया गया। दिवंगत शिक्षक के दो पुत्र देवव्रत दत्त और सुब्रत दत्त और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी समारोह में उपस्थित थे।
पूजा समिति के अध्यक्ष सुशांत मजूमदार, सक्रिय सदस्य गणेश तोष, अतिक्रम चक्रवर्ती, बंधन भट्टाचार्य, हरिपद दास, रवि दास, प्रशांत जाना, प्रशांत हाइत, रामप्रसाद सिन्हा और तापस पाल सहित अन्य सदस्य और सदस्याएं भी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने उपस्थित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें अच्छे इंसान बनने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि यह पूजा समिति पूरे वर्ष विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।