तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। मेदिनीपुर समन्वय संस्था की मेदिनीपुर टाउन क्षेत्रीय इकाई की ओर से सुबह भारत की स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना मातंगिनी हाजरा की 156वीं जयंती बड़े सम्मान और उत्साह के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मेदिनीपुर कॉलेज और कॉलेजिएट स्कूल के मैदान के पास स्थित मातंगिनी हाजरा की पूर्णाकृति प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद मीरबाजार स्थित गांधीबुड़ी मातंगिनी हाजरा की अर्द्धमूर्ति पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर इकाई के सलाहकार मंडल के सदस्य प्रोफेसर मॉन्टु राम जना, सह-सचिव सुदीप कुमार खाड़ा और सदस्य डॉ. असीम कुमार माइती उपस्थित रहे। वहीं, यूनिट सचिव तारापद बारिक, केंद्रीय समिति के संयुक्त सचिव मृत्युंजय खाटुआ, उपाध्यक्ष अमिताभ दास, शंकर चंद्र सेन और सविता मन्ना ने भी श्रद्धांजलि दी।

पुष्पार्चन करने वालों में सह-सचिव देवजीत जाना, यूनिट कोषाध्यक्ष प्रो. डॉ. सुशांत दे, सांस्कृतिक उपसमिति के चेयरपर्सन भरत कुमार राय, कार्यकारिणी समिति के सदस्य विश्वजीत साहू, सदस्य महितोष कुमार नाथ, नारायण प्रसाद चौधरी और सह-कोषाध्यक्ष डॉ. अरूप कुमार दास शामिल थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



