मेदिनीपुर : सांस्कृतिकोत्सव से पहले रक्तदान शिविर का आयोजन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के प्रसिद्ध नृत्य शिक्षण संस्थान “नृत्यनीड़” के ग्यारहवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर 30 मार्च को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को देखते हुए शनिवार को मेदिनीपुर शहर के माइकल मधुसूदन नगर के दुर्गामंडप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था की प्रमुख नृत्यांगना रीमा कर्मकार ने इस शिविर में सभी का स्वागत किया। शिविर की कुछ महिलाओं सहित कुल 21 लोगों ने रक्तदान किया। बता दें कि की नृत्यनीड़ की पहल पर पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी वरुण मंडल, संगीतकार जतन सरकार, कवि सिद्धार्थ सांतरा, नर्तक राजनारायण दत्ता, श्रावणी दत्ता, संगीतकार सुमंत साहा, समाजसेवी शिक्षक मणिकंचन रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक नरसिंह दास, सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफिजुर रहमान, अभिनेता निशिथ दास, सामाजिक कार्यकर्ता सुजाता सामंत दोलोई, शिक्षिका नवनीता मिश्रा, चित्रकार प्रदीप बसु, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन चटर्जी, शिक्षक विश्वजीत घोष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शिविर में उपस्थित थे।

संस्था की ओर से त्रिपर्णा घोष, सायनी पात्रा, सोनाई राय मजूमदार, मौसमी लोध, वर्णाली बोस व अन्य ने शिविर का संचालन किया। नृत्यांगना रीमा कर्मकार और सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफिजुर रहमान ने शिविर के सफल समापन के लिए आयोजकों की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 14 =