मेदिनीपुर : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रक्तदान शिविर

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में भाजपा की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मेदिनीपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा के मेदिनीपुर मंडल-2 के तहत 24 नंबर वार्ड और 25 नंबर वार्ड समिति की पहल और अन्य की सहायता से मेदिनीपुर शहर के रांगामाटी स्थित लॉज में रक्तदान उत्सव आयोजित किया गया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शिविर की शुरुआत हुई।

इस शिविर में कई महिलाओं सहित कुल 56 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष समित कुमार मंडल, राज्य सह-संयोजक समित दास, मंडल सभापति बीथिका चौधरी, जिला नेता डॉ. शंकर कुमार गुच्छैत, भाजपा नेता सुशांत कुमार घोष, दीनबंधु घोष, चंदन घोष, रंजन घोष, पारिजात सेनगुप्ता, रतन मिश्रा, सुभाष दत्त, संजय सहिश, राहुल घोष आदि उपस्थित थे।

रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की ओर से उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद और कृतज्ञता ज्ञापित की गई। भाजपा नेता और पूर्व फुटबॉलर सुशांत कुमार घोष और भाजपा नेता दीनबंधु घोष ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि भौतिक उन्नति के चरम शिखर पर भी विज्ञान आज तक रक्त का विकल्प नहीं ढूंढ पाया है। रक्त का विकल्प रक्त ही है। इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए। गर्मियों में इसकी आवश्यकता और भी बढ़ जाती है। क्योंकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने लगती है जबकि मांग बढ़ जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 4 =