
तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत विद्यासागर शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोरंजन भौमिक ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर डॉ. तपन कुमार बसन्तिया और प्रोफेसर मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों जैसे कि अंकन, अभिनय, नृत्य, संगीत, तबला, नाटक और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करने के लिए संगीतकार रथीन दास, नृत्यांगना नवनीता बोस, चित्रकार सुकांत दास, शिक्षक सुदीप कुमार खांड़ा, तबला वादक सुप्रतिम राउत और नाट्यकर्मी मुस्ताक अली सहित अन्य कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
इसके अलावा, महाविद्यालय के प्रोफेसर और शिक्षाकर्मी भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ समाज और परिवेश के लिए कला और संस्कृति का संवर्धन अत्यंत आवश्यक है। उसके बगैर हम अनुकूल समाज की कल्पना भी नहीं कर सकते।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।