मेदिनीपुर : सांस्कृतिक संस्था आंतरिक के सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘लह हे प्रणाम’ में दिखी कला व संस्कृति की झलक

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सांस्कृतिक संस्था आंतरिक चैरिटेबल सोसाइटी की पहल पर मेदिनीपुर शहर के शहीद प्रद्योत स्मारक मंदिर में ‘लह हे प्रणाम’ नामक एक उज्ज्वल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष मैयेत्रे रॉय और सचिव कृष्णेंदु घोष ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत किया।

इस अवसर पर झाड़ग्राम सेवायतन कल्याण केंद्र के 75 मूक-बधिर बच्चों को नए कपड़े प्रदान किए गए तथा संस्था की पहल पर कड़ेडाणा गांव में निःशुल्क स्कूल ‘पादर घर’ का औपचारिक उद्घाटन किया गया तथा आर्थिक रूप से पिछड़े 130 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री प्रदान की गई।

जरूरतमंदों के साथ खड़े होकर समाज सेवा में विशेष योगदान देने के लिए संस्था ने समाजसेवी बजरंगलाल अग्रवाल, चिकित्सक डॉ. मनकुमार पोयड़ा और स्वयंसेवी संस्था मेदिनीपुर क्विज सेंटर सोशल वेलफेयर सोसायटी को ‘टार्च बियरर अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया।

चित्रकार श्रीवत्स लांचोन गोस्वामी, संगीतकार विश्वेश्वर सरकार, नृत्यांगना स्वस्ति मुखर्जी और वाचन कलाकार अनीता बसु को ‘लिविंग लीजेंड अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया गया। इस दिन संगठन द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 250 से अधिक सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 54 प्रतिभागियों ने अपनी एकल प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संगीतकार जयंत साहा, वाचन कलाकार अमिय पाल, मालविका पाल, कौस्तुभ बनर्जी, छड़ाकार विद्युत पाल, शिक्षिका दीपान्विता घोष, संस्कृति प्रेमी सोनाली घोष और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित थीं। समारोह का संचालन मैत्रेयी रॉय और कृष्णेंदु घोष ने की।

ताजा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =