तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पिछले कई वर्षों की तरह इस बार भी गर्मियों में रक्त की मांग को पूरा करने के लिए दिवंगत शिक्षक मधुसूदन गांताईत और दिवंगत संगीत कलाकार उज्ज्वल नाग की स्मृति में मेदिनीपुर के नीलांबर सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के प्रयास से विद्या सागर स्मृति मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में सभी का स्वागत नीलांबर के सचिव अभ्रज्योति नाग ने किया। शिविर का उद्घाटन विधायक सुजय हाजरा ने किया। शिविर में कुल 46 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्त संग्रह मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ब्लड सेंटर के अधिकारियों द्वारा किया गया।
शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्व विधायक प्रद्युत घोष, कवि निर्माल्य मुखर्जी, संगीत कलाकार रथिन दास, वाचिक कलाकार चित्तरंजन दास, खेल आयोजक संजीत तोराई, रक्तदान आंदोलन के कार्यकर्ता असीम धर, जगदीश माइती, सुदीप कुमार खाड़ा और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शिविर के सफल आयोजन के लिए रक्तदाताओं और उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सचिव अभ्रज्योति नाग ने कहा कि यह एक सफल आयोजन था। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि भौतिक उन्नति के चरम शिखर पर भी विज्ञान आज तक रक्त का विकल्प नहीं ढूंढ पाया है। रक्त का विकल्प रक्त ही है।
इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए। गर्मियों में इसकी आवश्यकता और भी बढ़ जाती है। क्योंकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने लगती है जबकि मांग बढ़ जाती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
