तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। ईमानदारी आज भी ज़िंदा है। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के उदयपल्ली इलाके के 12 वर्षीय छात्र अनीक महतो ने सड़क पर पड़ा एक मनीपर्स पाया और उसमें रखे 5927 रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एटीएम कार्ड जैसे जरूरी कागजात उसके असली मालिक को सिर्फ एक घंटे में लौटा दिया।
सुबह करीब साढ़े आठ बजे अनीक ने यह मनीपर्स पाया। घर लौटने के बाद उसने अपनी मां प्रीतिलता देवसिंह महतो, जो पेशे से होमगार्ड हैं, को सारी बात बताई और उनसे कहा कि किसी भी तरह मनीपर्स के मालिक को खोजने की कोशिश करें ताकि वह जल्दी लौटाया जा सके।
होमगार्ड अधिकारी शिशिर की मदद से मनीपर्स के मालिक, जूलॉजी में एमएससी के छात्र सोमनाथ का संपर्क मिला। सिर्फ एक घंटे के भीतर ही सोमनाथ को उनका खोया मनीपर्स वापस मिल गया।

अनीक के पिता कृपासिंधु महतो किसान हैं, मां प्रीतिलता देवसिंह होमगार्ड हैं। शारदा विद्यामंदिर के छठी कक्षा के छात्र अनीक के परिवार में माता-पिता और मामा समीर देवसिंह (जो रेलवे में कार्यरत और समाजसेवी हैं) से ईमानदारी की प्रेरणा मिली है।
मनीपर्स वापस पाने वाले सोमनाथ ने अनीक और उसके परिवार का आभार जताया। अनीक की इस ईमानदारी से उसके परिजन गर्वित हैं। कलाइमुरी नेताजी सुभाष हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक सुभाष जाना और चुआडांगा हाई स्कूल के शिक्षक सुदीप कुमार खाड़ा ने सोशल मीडिया पर उसकी इस नेकदिली की सराहना की, और नेटिजन्स ने अनीक को बधाइयों से भर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



