खड़गपुर : रेलनगरी खड़गपुर कोरोना समेत तमाम चुनौतियों के सम्मुख है। इससे निपटने में मीडियाकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 13 के नीमपुरा स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यह बात दलीय नेताओं ने कही। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह, पी. सोमनाथम, श्री राव तथा टी. नागेश्वर राव समेत बड़ी संख्या में संगठन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह आयोजन मीडियाकर्मियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए किया गया। सभी की मंगल की कामना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल के लॉकडाउन के दौरान स्थानीय पत्रकारों ने भारी जोखिम उठा कर अपनी जिम्मेदारी निभाई थी। आने वाले दिनों में भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां पूरी करनी है। क्योंकि घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। अगले कुछ महीनों में निकायों के चुनाव भी होने हैं।
Shrestha Sharad Samman Awards