
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर सदर प्रखंड के ग्वालडांगा उच्च विद्यालय में सौरदीप फाउंडेशन के सहयोग और मेदिनीपुर ग्रामीण पश्चिम विज्ञान केंद्र की पहल पर मातृ व शिशु स्वास्थ्य तथा बाल विवाह रोकथाम पर परिचर्चा आयोजित की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यदि माताओं और नवजात शिशुओं का स्वास्थ्य अच्छा है, तो सार्वजनिक स्वास्थ्य की नींव काफी मजबूत होती है। यह परिचर्चा इसी आह्वान के प्रत्युत्तर में आयोजित की गई है।
परिचर्चा में विज्ञान मंच के जिला समिति सदस्य अभिजीत दास गोस्वामी, विज्ञान केंद्र के सचिव सोमा राणा घोष, सौरदीप फाउंडेशन के संस्थापक प्रोफेसर डॉ. सुदीप चौधरी, स्कूल के प्रधानाध्यापक शेख मोजम्मल हुसैन, सहायक शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी, मेडिकल छात्र और स्कूल के छात्र शामिल थे।
बैठक में अभिजीत दास गोस्वामी, सोमा राणा घोष, प्रोफेसर डॉ. सुदीप चौधरी ने उद्घाटन भाषण दिया और बैठक की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाध्यापक शेख मोजम्मल हुसैन ने की। शेख मोजम्मल हुसैन ने सभी को बधाई और धन्यवाद देकर बैठक का समापन किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।