जोड़ियों के लिए अनूठा रोमांचक अनुभव रहा ‘एमडीजेस जोड़ी नम्बर 1’

  • महावीर दान्वर ज्वेलर्स और सन्मार्ग ने युवा जोड़ियों के बन्धन को और मजबूत किया

कोलकाता : महावीर दान्वर ज्वेलर्स और सन्मार्ग ने जोड़ियों को हाल ही में शानदार अनुभव देते हुए एक अनूठी प्रतियोगिता ‘एमडीजेस जोड़ी नम्बर 1’ आयोजित की। यह भारत में आयोजित की गयी अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता थी। आज का आधुनिक युवा कोर्टशिप और शादी के पूर्व होने वाले समारोहों को खूब पसन्द करता है और उसका आनन्द भी उठाता है। एमडीजे सगाई कर चुके जोड़ों के लिए उनके विवाह तथा अन्य अवसरों को ध्यान में रखकर उनकी पसन्द के आभूषण चुनने का अवसर देता रहा है।

पूरी प्रतियोगिता इस बात को ध्यान में रखकर आयोजित की गयी। ‘एमडीजेस जोड़ी नम्बर 1’ प्रतियोगिता गत 15 जनवरी 2021 को आरम्भ हुई थी और इसका ग्रांड फिनाले आईटीसी रॉयल बंगाल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में अभिनेत्री ऋचा शर्मा, सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपिस्ट एवं स्टाइलिशस्ट डॉली जैन, प्रख्यात प्रेरक वक्ता यानी मोटिवेशन स्पीकर नैना मोरे शामिल थीं। इस अवसर पर अतिथियों में लोपामुद्रा मण्डल साहा, मॉडल एडोलिना गांगुली, मोहर दत्ता समेत कई अन्य अतिथि उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में हर सप्ताह सगाई कर चुकी जोड़ियों से उनके कोर्टशिप के समय की खास युगल तस्वीर माँगी गयी थी और सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों का चयन किया गया था। सभी चयनित प्रतिभागी जोड़ियों को स्क्रीनिंग के दौर से गुजरना पड़ता था। हर सप्ताह जोड़ियों का चयन होता था और विजेता जोड़ियाँ एमडीजे के शोरूम से डिस्काउंट वाउचर प्राप्त करती थीं। ग्रांड फिनाले में 9 जोड़ियों का चयन हुआ। प्रतियोगिता 3 माह तक चली।

हर महीने चयनित ‘जोड़ी ऑफ द मंथ’ एवं फाइनल जीतने वाली विजेता जोड़ी का फोटोशूट महाबीर दान्वर ज्वेलर्स के स्टोर में हुआ। सगाई के बन्धन में बंध चुकी जोड़ियों ने महाबीर के आभूषण पहने और विजेता जोड़ी को आई फोन 12 (64जीबी) उपहार के रूप में दिया गया। प्रत्येक रनर अप जोड़ी (संख्या में 4) को पंचसितारा होटल में डेट डिनर उपहार के रूप में मिला।
महाबीर दान्वर ज्वेलर्स के निदेशक विजय सोनी ने प्रतियोगिता को एक चुनौतीपूर्ण अनुभव बताया।

उन्होंने कहा, ‘यह सचमुच एक चुनौतीपूर्ण अनुभव था फिनाले यानी अंतिम चरण के लिए 5 जोड़ियों को चुनना बहुत कठिन था। रोज आवेदन आते थे। प्रतिभागियों को स्क्रीनिंग और पेशेवर फोटोशूट के लिए स्टोर में बुलाया जाता था। एमडीजे के साथ एक कॉफी राउंड एवं प्रश्न -उत्तर सत्र भी चला।’ इसके बाद प्रतियोगियों को गिफ्ट हैम्पर्स उपहार के रूप में दिये जाते थे। जोड़ियों को उनके विवाह के लिए सर्वश्रेष्ठ आभूषण चुनने में सहायक आवश्यक परामर्श भी दिये जाते थे।’

फिनाले को लेकर सन्मार्ग की निदेशक ‘रुचिका गुप्ता ने कहा ‘सन्मार्ग इस नवोन्मेषी यानी नये विचार के साथ आया है और आज के युवाओं के साथ एक मजबूत रिश्ता कायम करना चाहता है। इस चरह के कार्यक्रमों से आज के युवाओं को समझने में मदद मिलती है और कल और आज के समय के अन्तर को भी समझा जा सकता है। अभिनेत्री ऋचा शर्मा ने कहा ‘एमडीजे जोड़ी नम्बर 1′ एमडीजे और सन्मार्ग द्वारा आय़ोजित जाने वाला एक शानदार कार्यक्रम था जो युवा जोड़ियों के सम्बन्धों को और मजबूत करेगा। शुरुआती चरणों में हमने सौहार्द सीखा और ग्रैंड फिनाले में इन्होंने अपनी क्षमता को साबित किया।’

सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपिस्ट और स्टाइलिस्ट डॉली जैन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा ‘ ग्रैंड फिनाले के लिए जोड़ी का चयन करना बहुत कठिन था। मेरे लिए हर एक जोड़ी विशेष और सर्वश्रेष्ठ थी। मैं कहना चाहूँगी कि एमजीजे और सन्मार्ग द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता दिल को छू लेने वाली रही। सभी जोड़ियाँ समान रूप से श्रेष्ठ थीं और उनका प्रदर्शन बेहतरीन था। ‘ सेलिब्रिटी प्रेरक वक्ता नैना मोरे ने कहा, ‘मैं इन जोड़ियों को देखकर रोमांमचित हूँ और सभी स्वर्ग में बनायी गयी जोड़ियाँ हैं। जिस तरीके से कार्यक्रम की योजना बनी और एमडीजे ने जिस प्रकार से इसे आयोजित किया, वह इसे अलग बनाता है। मैं उनको शुभकामनाएँ देती हूँ।’

  • विजेताओं की सूची
    विजेता
    1. आकाश जायसवाल एवं ऋतु सराफ
    सांत्वना पुरस्कार
    1. निखिल बेंगानी एवं हर्षिता झँवर (प्रथम रनर अप)
    2. मुकुन्द राठी एवं प्रिया हलवाई (द्वितीय रनर अप)
    3. रजनीश कुमार श्रीवास्तव एवं नर्मदा श्रीवास्तव (तृतीय रनर अप)
    4. गिरीश अग्रवाल एवं निकिता अग्रवाल – (चतुर्थ रनर अप)
    5. रोहित सुराणा एवं यांकी सेठिया (पंचम रनर अप)
  • निखिल बेंगानी एवं हर्षिता झँवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *