खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर क्रिकेट वेलफेयर फाउंडेशन (एमसीएफ) ने मेदिनीपुर में आयोजित समर कप-2025 का खिताब जीता है। एमसीएफ की अंडर-13 टीम ने तीन दिवसीय सीरीज में मेदिनीपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
पहला मैच : एमसीएफ ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 19.4 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट हो गई, जबकि एमसीएफ ने 12.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दूसरा मैच : एमसीएफ ने 144 रन से जीत दर्ज की। एमसीएफ ने 25 ओवर में 232/6 रन बनाए, जबकि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 25 ओवर में 88/8 रन ही बना सकी।

तीसरा मैच : एमसीएफ ने 149 रन से जीत दर्ज की। एमसीएफ ने 25 ओवर में 221/4 रन बनाए, जबकि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 20.4 ओवर में 72 रन पर ऑल आउट हो गई।
सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – ग्रंथिक माजी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – सप्तक जाना, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – जीत दंडपट और मैन ऑफ द सीरीज – अरुष महतो रहे।
एमसीएफ के मुख्य कोच सुशील शिकारिया ने टीम को बधाई दी और भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की। अंडर-13 कोच ऋक कुमार रायचौधरी भी टीम की सफलता से उत्साहित दिखे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
