
बर्दवान। पश्चिम बंगाल के एक मेडिकल कॉलेज में इंजेक्शन लगाने के बाद कई महिलाएं में गंभीर रूप से बुखार और ऐंठन का मामला सामने आया है। बर्दवान मेडिकल कॉलेज के प्रसूति वार्ड में भर्ती 12-15 महिलाओं की हालत कथित रूप से इंजेक्शन दिए जाने के बाद बिगड़ गई।
इंजेक्शन दिए जाने के बाद प्रसूति वार्ड की कई महिलाओं को बुखार के साथ कंपकंपी होने लगी। इस घटना के बाद बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रसूति वार्ड में हड़कंप मच गया। हालांकि बर्दवान मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों का दावा है कि कुछ मरीजों को एलर्जी की वजह से परेशानी हो सकती है।
बर्दवान के कृष्णरामपुर निवासी जॉयदेव मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा ने एक बच्चे को जन्म दिया। मरीज को चार इंजेक्शन दिए गए। इसके बाद वह कांपने लगी। जब डॉक्टरों से पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
इस संबंध में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रिंसिपल मौसमी बनर्जी ने कहा, “इंजेक्शन लगाने के बाद एलर्जी के कारण कुछ हुआ होगा। हालांकि, अब सभी ठीक हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।”
गौरलतब है कि पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में 8 जनवरी 2025 को कथित रूप से एक्सपायरी स्लाइन चढ़ाने के कारण एक प्रसूता की मौत हो गयी थी। जबकि चार अन्य प्रसूता की हालत गंभीर हो गयी थी। मामला के तूल पकड़ने पर राज्य सरकार ने मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 12 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।