जमीन विवाद में सिर पर हथौड़ा मारकर व्यक्ति की हत्या!

कोलकाता। दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर थाना इलाके में रविवार की सुबह सड़क किनारे से एक शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसी पर एक शख्स के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या करने का आरोप लगा है। बताया जाता है सुफल नस्कर नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के खियादह एक नंबर ग्राम पंचायत के हरपुर का रहने वाला है। शनिवार को वह जमीन में खाद डाल रहा था। इलाके के कई निवासी उन्हें जमीन में खाद डालते हुए देखते हैं।

इसके कुछ देर बाद उसका रक्तरंजित शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पाकर नरेंद्रपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से खून से सना हथौड़ा भी बरामद हुआ। हथौड़े को पुलिस पहले ही जब्त कर चुकी है। नरेंद्रपुर पुलिस घटना की जांच में जुट गयी। इधर मृतक के परिवारवालों का दावा है कि जमीन का विवाद चल रहा था।

जरूर पढ़े...

मामले को पंचायत में सुलझाने का भी प्रयास किया गया। परिवारवालों ने दावा किया कि जिन पड़ोसियों के साथ उनका जमीन का विवाद था, वे ही हत्या से जुड़े हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक सिर पर हथौड़े जैसी किसी चीज से वार करने के निशान हैं।