चेन्नई। अभिनेत्री मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। निर्देशक मारुति की फिल्म में मालविका के साथ अभिनेता प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। मालविका ने प्रभास की तारीफ करते हुए बताया कि वह शानदार इंसान हैं।
मालविका मोहनन ने को-स्टार प्रभास के साथ पहली मुलाकात का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उन्हें प्रभास के बातचीत करने का अंदाज पसंद है।
मालविका मोहनन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक फैन ने सवाल किया कि ‘द राजा साहब’ के सेट पर उनका सबसे पसंदीदा पल कौन सा था?

मालविका ने कहा, “मेरे लिए ‘द राजा साहब’ के सेट पर सबसे खास पल था, जब मैं प्रभास सर से पहली बार मिली।”
उन्होंने आगे बताया, “उस वक्त मेरा शेड्यूल काफी व्यस्त था और मैं उस समय दूसरी फिल्म की शूटिंग भी कर रही थी, ‘द राजा साहब’ के लिए जब मैं हैदराबाद पहुंची तो बहुत थकी हुई थी और नींद न लेने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा था।
लेकिन, मैं जैसे ही सेट पर पहुंची तो प्रभास सर को देखते ही मेरी सारी थकान गायब हो गई। वह बहुत आकर्षक, गर्मजोशी से भरे शानदार इंसान हैं। वह बातचीत में भी कमाल हैं। मुझे उनका अंदाज पसंद है।” ‘
द राजा साहब’ को भारत में अब तक बनाए गए सबसे बड़े हॉरर-फैंटेसी सेट पर शूट किया गया है, जिसके लिए एक रहस्यमयी और डरावनी हवेली बनाई गई है। हाल ही में रिलीज हुए टीजर में प्रभास दो अलग-अलग अंदाज में नजर आए।
एक में वह एनर्जी से भरे और एक्शन में तो दूसरे में रहस्यमयी अंदाज में दिखे। प्रभास और मालविका मोहनन के अलावा फिल्म में संजय दत्त, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म का निर्माण किया है और निर्देशन की जिम्मेदारी मारुति ने संभाली है। फिल्म का संगीत थमन एस ने दिया है और सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने की है। यह फिल्म 5 दिसंबर को तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
