उत्तरपाड़ा। माखला मिथिला संस्कृति की आस्था और परंपरा से ओतप्रोत छठ पर्व का भव्य आयोजन इस वर्ष भी उत्तरपाड़ा के माखला पद्द पोखर पर बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। मैथिली एकता मंच के सौजन्य से आयोजित इस वार्षिक अनुष्ठान में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर सूर्य उपासना की इस लोक परंपरा को गरिमा प्रदान की।
सजाए गए तालाब की छटा देखते ही बनती थी। सूर्य देव की दिव्य प्रतिमा और छठी मैया के अमावन स्थल को पुष्पों, दीपों और रंग-बिरंगी झालरों से अत्यंत मनमोहक रूप दिया गया था। श्रद्धालुओं ने चार दिनों तक कठोर अनुष्ठान का पालन करते हुए अस्ताचलगामी और उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
कार्यक्रम में उत्तरपाड़ा पौरसभा के पौरपति दिलीप यादव, तृणमूल कांग्रेस के उत्तरपाड़ा सभापति इंद्रजीत घोष, वार्ड पार्षद अर्णव राय एवं सामाजिक कार्यकर्ता मानसी सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

अतिथियों ने मंच के सदस्यगणों की सराहना करते हुए इस आयोजन को आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया। छठ पूजा के सफल संचालन में मैथिली एकता मंच के वरिष्ठ सदस्य एवं युवा स्वयंसेवक जीव लाल झा, संजय चौधरी, गुलाब चौधरी, निरंजन झा, अजीत झा, अनिल झा, नवीन पाठक, आलोक झा, धर्मेंद्र झा एवं सचिन झा का उल्लेखनीय योगदान रहा।
भक्ति, अनुशासन और सामूहिक सहयोग की छटा बिखेरता यह आयोजन न केवल मिथिला संस्कृति की आस्था का परिचायक बना, बल्कि बंग भूभाग में एकता और समरसता का उज्जवल संदेश भी दे गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



