Mahendra Singh Dhoni reacts on being inducted into the ICC Hall of Fame

ICC हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल होने पर महेंद्र सिंह धोनी ने दी प्रतिक्रिया

दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लंदन में हुए एक समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया। अब  क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने हॉल ऑफ़ फे़म में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा, “आईसीसी हॉल ऑफ़ फे़म में शामिल किया जाना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है, जो दुनियाभर के अलग-अलग दौर के क्रिकेटरों के योगदान को मान्यता देता है।”

“ऐसे महान खिलाड़ियों के साथ अपना नाम देखना वाकई एक शानदार अनुभव है। यह वो पल है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।”

धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपनी पहली पारी साल 2004 में खेली थी। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 350 वनडे, 98 टी20 और 90 टेस्ट मैच खेले हैं।

उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में आईसीसी वर्ल्ड कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्राफ़ी का ख़िताब जीता था।

आईसीसी ने सोमवार को क्रिकेट जगत से सात खिलाड़ियों को हॉल ऑफ़ फे़म में शामिल करने की घोषणा की, जिनमें पांच पुरुष और दो महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =