मुंबई : डांसर-अभिनेत्री नोरा फतेही ने कई बॉलीवुड फिल्मों में शानदार डांस करके अपनी पहचान बनाई है और उनके कई हिट नंबरों को प्लेबैक स्टार नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है। नोरा का मानना है कि नेहा की आवाज में कुछ जादू है।
उन्होंने कहा, “नेहा की आवाज में जादू है। ऐसे कई गायक हैं, जिनकी आवाज शानदार हैं, लेकिन नेहा की आवाज में कुछ अलग हट के है, जिसे बयां नहीं किया जा सकता। जब नेहा गाती है तो वह काफी एनर्जी महसूस करती हैं।”
नेहा ने डांस नंबर ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘दिलबर’, ‘ओ साकी-साकी’ ‘गर्मी’ में अपनी आवाज दी है, जिसमें डांस नोरा ने किया है। नोरा ने इंडियाज बेस्ट डांसर के रेट्रो स्पेशल एपिसोड के दौरान कहा, “जब मुझे नेहा के गानों पर परफॉर्म करने का मौका मिलता है, तो मैं काफी लकी महसूस करती हूं। सभी कलाकारों को ऐसा मौका नहीं मिलता है।
Shrestha Sharad Samman Awards