लॉकडाउन : बंगाल में रात्रि कर्फ्यू में ढील देने का आदेश जारी, इस दिन से होगा लागू

कोलकाता : बंगाल सरकार ने गुरुवार को रात्रि कर्फ्यू की अवधि में ढील देने का आदेश जारी किया और लॉकडाउन के मद्देनजर जरूरी गतिविधियों के अलावा रात नौ बजे से सुबह पांच बजे के बीच लोगों की आवाजाही पर सख्त पाबंदी बरकरार रहेगी।

राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, रात्रि कर्फ्यू की अवधि में ढील संबंधी आदेश चार जून से लागू रहेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा लेकिन इसके घंटों में ढील दी गई है। पहले यह शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक लागू था जोकि अब रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।”

राज्य सरकार ने लॉकडाउन के पांचवें चरण में कुछ छूट और शर्तों के साथ ही इसे 15 जून तक विस्तार दे दिया था। गौरतलब है कि बंगाल में गुरुवार को कोरोना से दस और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 283 हो गई है, वहीं 368 नये संक्रमण के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6876 पहुंच गई है।

यह जानकारी यहां राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई। बुलेटिन में बताया गया कि गुरुवार को मरने वालों में पांच कोलकाता से, तीन हावड़ा से और दो उत्तर 24 परगना जिले से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *