कोलकाता : बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ रियायतें देने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार केन्द्र द्वारा प्रस्तावित रात्रि कर्फ्यू राज्य में लागू नहीं करेगी। बनर्जी ने कहा कि फेरी वालों, सैलून और पार्लर मालिकों को 27 मई से अपनी दुकानें फिर से खोलने की अनुमति दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए पहले ही 105 श्रमिक विशेष ट्रेनों की मांग कर चुके हैं और उनकी सरकार अगले कुछ दिन में रेलवे से 120 और श्रमिक विशेष ट्रेनों को दिये जाने का अनुरोध करेगी। हम आधिकारिक तौर पर रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा नहीं कर रहे हैं क्योंकि लोग पहले से ही बहुत तनाव में हैं।

हम उनकी परेशानियों को नहीं बढ़ाना चाहते हैं लेकिन हम लोगों से शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक अपने घरों से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध करेंगे, नहीं तो पुलिस कार्रवाई करेगी। बनर्जी ने कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों को तीन जोन में बांटा जायेगा-प्रभावित क्षेत्र, बफर क्षेत्र और अप्रभावित क्षेत्र। अंतर जिला बस सेवा भी शुरू होगी।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × four =