लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट हरेकृष्णा सेवा संघ ने की तीर्थयात्रियों की सेवा

  • आउटाराम घाट में लगे गंगासागर सेवा शिविर का रविवार को हुआ समापन

कोलकाता। लायंस क्लब ऑफ कोलकाता वेस्ट 322 बी 2 तथा हरे कृष्णा सेवा संघ के संयुक्त उपक्रम में गंगासागर स्नान के लिए आये हुए तीर्थयात्रियों की सेवा कोलकाता के आउटराम घाट में कैंप लगाकर की गई. रविवार को संस्थाओं के इस 25 वें सेवा कैम्प का समापन राजस्थानी व्यंजन दाल-बाटी-चूरमा के आयोजन के साथ हुआ. समापन अवसर पर लान्यस क्लब के जिला गवर्नर लायन अमित बोथरा, प्रथम जिला गवर्नर लायन आंनद जैन, दि्तीय जिला गवर्नर लायन कनक दुगड़ ,पी डी जी लायन प्रदीप अग्रवाल ,लायन अशोक गुप्ता ,लायन पवन बैरी ,लायन पारस अग्रवाल, लायन विजय जोधानी, लायन के के अग्रवाल ,लायन स्वाति गोस्वामी का संस्थाओं की ओर से विशेष अभिनंदन किया गया.

क्लब से अध्यक्ष लायन संजय बजाज ,सचिव लायन सुरेंद्र परसरामपुरिया, लायन अशोक सिंह, लायन संतोष सिंह ,लायन प्रशान्त माहेश्वरी, लायन नागेश अग्रवाल, लायन कुसुम मुंधड़ा, लायन उमा अग्रवाल, डा एस एंन पांडेय ने उपस्थिति सभी लोगों का स्वागत किया।

हरेकृष्णा सेवा संघ से श्याम नरेश सिंह सोलंकी, शम्भु सिंह, राम बच्चन सिंह, रामकुमार सिंह , शम्भु नाथ पांडेय, प्रेम कुमार सिंह सहित पूरी टीम ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. लायन प्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ही यह कैम्प लगाया जाता है. हर साल इस बार भी आठ दिनों तक लगातार तीर्थयात्रियों की सेवा संस्थाओं के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई. सेवा कैम्प में नाश्ता, भोजन, चाय ,बिस्कुट के साथ तीर्थ यात्रियों के रहने की उचित व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *