LIC

कोलकाता। जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ 4 मई को लॉन्च होगा। निवेशक 9 मई तक इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। बुधवार को एलआईसी आईपीओ की लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए DIPAM सचिव तुहीन कांत पांडे ने कहा, “शेयर के लिए 902 रुपये से 949 रुपये तक का प्राइस बैंड रखा गया है।” एलआईसी के आईपीओ का साइज़ 21 हज़ार करोड़ रुपये होगा। डिपार्टमेंट ऑफ़ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट (DIPAM) सचिव तुहीन कांत पांडे ने कहा कि बाज़ार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एलआईसी आईपीओ का साइज़ सही है।

उन्होंने ये भी कहा कि एलआईसी के आईपीओ से बाज़ार में पूंजी की कमी नहीं होगी। पहले सरकार देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी में पाँच फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली थी, लेकिन अब आईपीओ के जरिए महज 3.5 फ़ीसदी हिस्सेदारी की पेशकश की जाएगी। शेयर के लिए 902 रुपए से 949 रुपए तक का प्राइस बैंड रखने के अलावा पॉलिसी धारकों को 60 रुपए की छूट भी दी जाएगी।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here