खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के पंचुरचक में रवीन्द्र मूर्ति के समीप वामपंथी दलों द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद और विश्वव्यापी आतंकवाद के खिलाफ विरोध सभा आयोजित की गई।
सभा की अध्यक्षता करते हुए वाममोर्चा के संयोजक और सीपीआईएम पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सचिव विजय पाल ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी को एकजुट होना होगा। सभा में सीपीआई (एमएल) के नेता शैलन माईती, सीपीआई नेता बबलू विश्वास, फॉरवर्ड ब्लॉक नेता अनवर रजा आदि उपस्थित थे।
सभा के आरंभ में गण नाट्य संघ के कलाकारों ने गण संगीत प्रस्तुत किया। सभा में वक्ताओं ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।