रक्तदान, चित्रांकन समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए
खड़गपुर। श्रमिक संगठन सीटू के स्थापना दिवस पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर समेत जंगल महल के विभिन्न भागों में रक्तदान, चित्रांकन समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
संगठन के 56वें स्थापना दिवस पर खड़गपुर शहर दक्षिण समन्वय समिति ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर सीटू के झंडे का आरोहण और शहीद वेदिका पर माल्यार्पण किया गया। शिविर का उद्घाटन सीटू के जिला महासचिव गोपाल प्रमाणिक ने किया।
शिविर में 13 महिलाओं सहित कुल 102 लोगों ने रक्तदान किया। समय की कमी के कारण कई लोग रक्तदान नहीं कर सके। वहीं गड़बेत्ता में इस अवसर पर छात्रों के लिए “चित्रांकन” प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर सीटू और अन्य वामपंथी संगठनों के नेता उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।