बंगाल के कई जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए पांचवें निगरानी सर्वे में पाया गया कि राज्य के नौ जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर पिछले सप्ताह 10 प्रतिशत से अधिक थी। यह जानकारी एक अधिकारी ने  दी। अधिकारी ने बताया कि 7-8 जुलाई के बीच किए गए सर्वे से पता चला है कि कुछ क्षेत्रों में जांच संक्रमण दर (टीपीआर) भी 20 प्रतिशत को पार कर गई है। अधिकारी ने कहा कि इन निष्कर्षों ने विभाग को कम से कम 11 स्थानों को ‘रेड जोन’ के रूप में चिह्नित करने के लिए बाध्य किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुर्शिदाबाद एकमात्र जिला है जहां संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम है। सर्वे में पता चला कि नंदीग्राम ‘स्वास्थ्य जिले’ में, टीपीआर 24.6 प्रतिशत था, इसके बाद उत्तर 24 परगना में 23.75 प्रतिशत और दार्जिलिंग में 19.10 प्रतिशत था। सर्वे में पाया गया कि उत्तर दिनाजपुर 16.25 फीसदी संक्रमण दर के साथ चौथे स्थान पर है।

सर्वे में यह पता चला कि पश्चिम बर्धमान में टीपीआर 18.56 प्रतिशत था, जबकि कलिम्पोंग में यह 17.85 प्रतिशत और बशीरहाट ‘स्वास्थ्य जिले’ में 14.38 प्रतिशत था। इसके अनुसार हावड़ा का टीपीआर 14.23 प्रतिशत है, इसके बाद पूर्वी बर्धमान में 14.14, कोलकाता में 13.13 प्रतिशत और नदिया में 10.15 प्रतिशत है। सर्वे के लिए राज्य के 23 जिलों और स्वास्थ्य जिलों के हर अस्पताल से 400 नमूने लिये गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *