- विधानसभा चुनाव के पहले हिंदुओं एकजुट करने में जुटे नेता
Kolkata Hindi News: कोलकाता में 2026 के विधानसभा चुनाव के पहले सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) की बड़ी तैयारी हिंदुओं को एकजुट करने में जुटी है। अब टीएमसी पार्टी दीघा जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद घर-घर भेजने की पुरजोर तैयारी में जुटी है।
नवान्न टीम मुख्यमंत्री, बंगाल के सभी घरों तक जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद पहुंचाने जा रही है और उनकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है।
अब इसे पहुंचाने की बारी उनकी है। दीघा के जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद इस महीने हर घर तक पहुंचने वाला है। प्रसाद को मिठाई के डिब्बे में भेजा जाएगा। इसमें एक गजा, एक पारा और जगन्नाथ मंदिर की तस्वीर होगी। यह प्रसाद इस महीने तक घर-घर जाकर बांटा जाएगा।
TMC के मंत्री इंद्रनील सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि ये प्रसाद सभी लोगों के लिए है।
ये बंगाल में गौरव की बात है कि दीघा जगन्नाथ मंदिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ढाई साल के अंदर 20 बीघा में बनाई है। दीघा में बना जगन्नाथ पुरी जैसा जगन्नाथ मंदिर 20 एकड़ में फैला है, जिसकी ऊंचाई 213 फीट है और सीएम ममता ने इसका उद्घाटन किया था।
इसके साथ ही रथयात्रा भी निकलेगी। पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तरह दिखने वाले दीघा के मंदिर की ऊंचाई 213 फीट है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में बने जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया था।
पूरे पश्चिम बंगाल से लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं और दर्शन भी करते हैं।
मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वाले विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा के चौक-चौबंद व्यवस्था की गई है। ये रथ यात्रा 27 जून को निकलेगी, इसलिए उस दिन तक इस प्रसाद का वितरण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
अगर उस समय तक काम पूरा नहीं हुआ तो 5 जुलाई को उल्टोरथ से एक दिन पहले यानी यह प्रसाद डोर-टू-डोर राशन परियोजना के जरिए हर परिवार तक पहुंचाया जाएगा।
जिन लोगों को राशन नहीं मिलेगा, उनके घरों तक अलग तरीके से प्रसाद पहुंचाया जाएगा। पैकेट भेजे जाएंगे, जिस पर दीघा के जगन्नाथ मंदिर की तस्वीर होगी और पैकेट में मिठाई भरी जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।