Kolkata Hindi News: इंस्टाग्राम इंफ़्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली (Sharmistha Panoli) की गिरफ़्तारी पर कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने सफ़ाई दी है। कोलकाता पुलिस का कहना है कि लॉ स्टूडेंट को गै़रक़ानूनी तरीके़ से गिरफ़्तार करने वाली बात भ्रामक और ग़लत है।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मुद्दे पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में 22 साल की लॉ स्टूडेंट और इंस्टाग्राम इंफ़्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ़्तार किया है।
कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर कहा, “कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ग़लत जानकारी फैला रहे हैं कि कोलकाता पुलिस ने पाकिस्तान का विरोध करने पर एक लॉ स्टूडेंट को गैरक़ानूनी तरीके़ से गिरफ़्तार किया है। यह बात भ्रामक और ग़लत है ”
बयान में आगे कहा गया, “राष्ट्रीय गर्व और देशभक्ति व्यक्त करना हर नागरिक और संस्था का अधिकार और कर्तव्य है. कोलकाता पुलिस भी इससे अलग नहीं है और भारत के नागरिकों के साथ मज़बूती से खड़ी है ”
कोलकाता पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “ज़िम्मेदारी से काम करें और ऐसा कुछ भी करने से बचें जिससे हमारे दुश्मनों को फ़ायदा पहुंचे।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।