बंगाल महिला आयोग ने कहा- ‘कोलकाता सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता कॉलेज लौटने के लिए तैयार नहीं’

कोलकाता: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून की रात कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई प्रथम वर्ष की छात्रा की दोस्त ने पश्चिम बंगाल महिला आयोग को बताया कि वह (पीड़िता) सुरक्षा चिंताओं के कारण कॉलेज लौटने को तैयार नहीं है। आयोग की अध्यक्ष ने यह जानकारी दी।

आयोग के साथ हुई बैठक के दौरान महिला के साथ मौजूद रही उसकी मित्र ने कहा कि वह उस कॉलेज में वापस जाने को तैयार नहीं है, जहां कथित क्रूरताएं हुई थीं।

लीना ने कहा, ‘पीड़िता की सहेली ने सुझाव दिया कि उसे कलकत्ता विश्वविद्यालय के अंतर्गत किसी अन्य लॉ कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया जाए, क्योंकि वह उसी स्थान पर वापस जाने को लेकर भयभीत है। हम उसकी चिंता समझते हैं।’

आयोग ने परामर्शदाता के साथ पीड़िता और उसकी सहेली से मुलाकात की और राज्य सरकार को आवश्यक कदम उठाने की सिफारिश की ताकि पीड़िता को मनोवैज्ञानिक सहायता मिले और वह सुरक्षित वातावरण में अपनी पढ़ाई जारी रख सके।

आयोग की अध्यक्ष ने कहा, ‘हमने सिफारिश की है कि यदि आवश्यक हो तो उसे किसी अन्य कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया जाए, ताकि उसे मानसिक तनाव से उबरने में मदद मिल सके और वह मानसिक शांति के साथ पढ़ाई जारी रख सके।’

पुलिस ने अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 9 =