श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’, कोलकाता। प्रति वर्ष की भांति इस बार भी आगामी 3 जून मंगलवार को कोलकाता के चंद्रसुर लेन, कोलकाता – 6 स्थित ‘लोकनाथ भवन’ में बंगाल के प्रसिद्ध योगी- संत बाबा लोकनाथ ब्रम्हचारी की 135वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूजा का आयोजन किया गया है।
लोकनाथ भवन के मालिक और बाबा के अनन्य भक्त सपन कुमार राय इस पूजा का आयोजन पिछले पचास वर्षों से नियमित करते आ रहे हैं। पूजा की तैयारी बड़े जोर-शोर से की जा रही है। मालूम हो कि बाबा की पुण्यतिथि के इस दिन को ‘तिरोधान दिवस’ भी कहा जाता है।
श्रद्धालुओं के मान्यतानुसार बाबा लोकनाथ ब्रम्हचारी 160 वर्षों तक जीवित रहने के पश्चात उन्होंने स्वयं अपना शरीर त्याग दिया था। बंगाल के इस संत-योगी के आज भी देश और विश्व के कोने-कोने में असंख्य अनुयाई और श्रद्धालु उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।