Assam: Train services disrupted due to IED blast on railway track

असम : रेल पटरी पर आईईडी विस्फोट से ट्रेन सेवाएं बाधित

कोकराझार | 23 अक्टूबर 2025 : असम के कोकराझार जिले में बृहस्पतिवार तड़के अज्ञात बदमाशों द्वारा रेलवे पटरी पर आईईडी विस्फोट किए जाने से लोअर असम और उत्तरी बंगाल के कई हिस्सों में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। यह धमाका कोकराझार रेलवे स्टेशन से सालाकाटी की ओर जाने वाले मार्ग पर, स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर दूर हुआ।

🚨 धमाके की जानकारी

  • विस्फोट आधी रात के बाद हुआ
  • रेल की पटरी का करीब तीन फुट हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त
  • टूटे हुए पटरी के टुकड़े कई मीटर दूर तक बिखर गए
  • कोकराझार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि

    “घटना में कोई हताहत या ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना नहीं है”

अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट देर रात कोकराझार रेलवे स्टेशन से सालाकाटी की ओर जाने वाले मार्ग पर, स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर दूर हुआ।‘इस धमाके से रेल की पटरी का करीब तीन फुट हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टूटे हुए पटरी के टुकड़े कई मीटर दूर तक बिखर गए।’

🚆 रेल सेवाओं पर असर

  • लोअर असम और उत्तरी बंगाल में कई अप और डाउन ट्रेनें रातभर रुकी रहीं
  • सुबह 8 बजे के बाद सेवाएं धीरे-धीरे बहाल की गईं
  • रेलवे और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की गहन जांच की
  • NFR (नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे) ने आपातकालीन मरम्मत कार्य शुरू किया

एक अन्य अधिकारी के अनुसार, रात भर ट्रेन संचालन निलंबित रहा। इस वजह से लोअर असम और उत्तरी पश्चिम बंगाल में सुबह करीब आठ बजे तक कई ‘अप’ और ‘डाउन’ रेलगाड़ियां प्रभावित रहीं।

रेलवे और सुरक्षा कर्मियों ने प्रभावित क्षेत्र का पूरी तरह से निरीक्षण कर सेवाओं को पूरी तरह से बहाल किया। अधिकारियों ने फिलहाल मार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और विस्फोट में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।

🔍 सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई

  • RPF, पुलिस और खुफिया एजेंसियाँ जांच में जुटीं
  • आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई
  • विस्फोटक के स्रोत और उद्देश्य की जांच जारी है

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने एक बयान में बताया कि यह धमाका अलीपुरद्वार मंडल के तहत कोकराझार स्टेशन के पास देर रात करीब एक बजे हुआ।

शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच राज्य पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और खुफिया एजेंसियां कर रही हैं।

‘जब एक मालगाड़ी सालाकाटी और कोकराझार के बीच से गुज़र रही थी तो ट्रेन प्रबंधक ने ज़ोरदार झटका लगने की सूचना दी जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया। जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध बम विस्फोट के कारण पटरी और स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए थे।’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =