दुबई : आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम साथियों के साथ शनिवार को पहली बार अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। कोहली ने ट्रेनिंग सेशन का फोटो शेयर किया है। यूएई में क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद बेंगलोर की टीम का यह पहला अभ्यास सेशन है।
फ्रेंचाइजी के प्रैक्टिस सेशन के फोटो शेयर करने के एक दिन बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर अपने टीम साथियों के साथ अभ्यास की कुछ फोटो शेयर की। कोहली को रनिंग और नेट्स पर बैटिंग का आनंद उठाते हुए देखा जा सकता है। कोहली ने ट्विटर पर फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ” पिछली बार जब मैंने मैदान पर कदम रखा था तब से पांच महीने हो गए हैं।
लगा कि नेट्स पर आए जैसे छह दिन ही हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लड़कों के साथ शानदार पहला सत्र।” रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी 21 अगस्त को दुबई पहुंच गए थे। सभी खिलाड़ी और स्टाफ दुबई में छह दिन आइसोलेशन में रहे और कोविड-19 टेस्ट में कम से कम तीन बार नेगेटिव आने के बाद ट्रेनिंग सेशन से जुड़े। आईपीएल 2020 की शुरूआत 19 सितंबर से होनी है।
Thanks for finally writing about >आईपीएल 13 :
कप्तान कोहली टीम के साथ
अभ्यास पर लौटे | Bengal’s leading Hindi news portal brings to you the latest news, breaking
news, daily news, kolkata hindi news, online
news. <Loved it!