तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। शिक्षा और शिक्षक आंदोलन की गौरवशाली परंपरा को नई ऊंचाई देते हुए, शताब्दी वर्ष के करीब पहुंच चुके वामपंथी शिक्षक संगठन ‘निखिल बंग शिक्षक समिति’ की बांकुड़ा जिला शाखा के अंतर्गत खातड़ा महकमा शाखा को अब अपना खुद का भवन मिल गया है।
इस भवन का भव्य उद्घाटन किया गया। नए भवन का नाम ‘आचार्य भवन’ रखा गया है, जो संगठन के शिक्षण व आंदोलनात्मक मूल्यों को दर्शाता है।
इस भवन का उद्घाटन समिति के राज्य सामान्य सचिव सुकुमार पाइन ने किया, जबकि स्मृति-फलक का अनावरण संगठन के राज्य कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने किया।

इस अवसर पर बांकुड़ा जिला इकाई की सचिव अस्मिता दासगुप्ता, अध्यक्ष परेश मंडल और पुरुलिया जिला शाखा के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी सहित संगठन के कई वरिष्ठ नेता तथा सदस्यों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने संगठन की ऐतिहासिक यात्रा, शिक्षकों के हितों की रक्षा में उसकी भूमिका और शिक्षा के लोकतांत्रिक चरित्र को बनाए रखने के संकल्प को पुनः दोहराया।
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय इकाई ने इस भवन को शिक्षा आंदोलन की नई ऊर्जा का केंद्र बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



