खड़गपुर : आईआईटी टाटा स्टील ग्राउंड में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर। भोलानाथ कुंडू और सुशील चंद्र पाल स्मृति प्रथम वर्ष महिला ड्यूस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की खेल संस्था स्वामी विवेकानंद क्रिकेट कोचिंग अकादमी और आईआईटी- खड़गपुर, निलोय बेरा, स्वपन पाल, रतन पाल और अमितेश कुंडू के संयुक्त प्रयास से आईआईटी टाटा स्टील ग्राउंड में आयोजित किया गया।

मेदिनीपुर डीएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाये। एमएसबीटीवी निर्धारित 15 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट हो गई। परिणामस्वरूप मेदिनीपुर डीएसए की टीम 15 रन से मैच जीत गई। स्वामी विवेकानन्द क्रिकेट कोचिंग कैम्प तीसरे स्थान पर रहा।

बेस्ट बैटसमैन; अनुप्रिया वर्मा, बेस्ट फील्डर; मोनामी दास रही। निपबीथी मित्रा को बेस्ट बॉलर और टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला। अपने संबोधन में वक्ताओं ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज और स्वस्थ परिवेश के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक है। भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताएं अनवरत होती रहनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =