खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत खड़गपुर के भंडारीचक इलाके में रविवार सुबह आग लगने से एक दुकान जलकर राख हो गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोलबाजार के भंडारीचक इलाके में रविवार सुबह एक कॉस्मेटिक्स की दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मियों के प्रयास से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।