
खड़गपुर ब्यूरो : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत में मेचेदा स्थित विद्यासागर ऑडिटोरियम में विद्यासागर मेमोरियल एसोसिएशन की मदद व ईश्वर चंद्र विद्यासागर मेमोरियल ट्रस्ट की पहल से गरीब विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पाठ्य सामग्री प्रदान की गई I
इस अवसर पर, लगभग 800 गरीब छात्रों को पाठय सामग्री और 35 छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई। स्वर्गीय रंजीत कांडार , डॉ. सुशीला मंडल, चंद्रनाथ महापात्रा और दीपाली भोमिक की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया I
इस अवसर पर, अशोक हाजरा ने कुछ विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें प्रदान कीं। सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के एक पूर्व सदस्य दिलीप माईती ने पहले चरण की अध्यक्षता की।
दूसरे चरण में, साहित्यिक शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 8 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर “शरद ऋतु साहित्य में बच्चों व किशोर” विषय पर परिचर्चा की गई।
गनाने रॉय ने बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर डॉ। विश्वनाथ पडिया, न्रीपेंद्र कुमार रॉय, प्रोफेसर अनुरूपा दास, डॉ। काली शंकर और अशोक हाजरा भी उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।