
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के सबसे पुराने श्मशान घाट मंदिर तालाब में शुद्ध पेयजल की समस्या थी। इसे देखते हुए गर्मी के मौसम में शमशान घाट आने वालों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए गुरुवार को शुद्ध ठंडे पानी के कूलर का शुभारंभ किया गया।
यह मशीन जतिन मित्रस्मृति रक्षा समिति की पहल पर खड़गपुर के मलिंचा निवासी एक दयालु व्यक्ति (जो अपना नाम गुप्त रखना चाहते हैं) की मदद से स्थापित की गई। जल मशीन का उद्घाटन खड़गपुर नगरपालिका की अध्यक्ष कल्याणी घोष और शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति तथा संगठन के सदस्य अनिल दास ने किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्मशान घाट पर आने वाले कई लोगों को पानी खरीदना पड़ता था और रात में पानी उपलब्ध नहीं होने से लोगों को भीषण परेशानी होती थी, आज एक बड़ी समस्या का समाधान हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के कई स्थानीय लोग उपस्थित थे और उन्होंने इस पहल की सराहना की।
ताजा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।